चिड़चिड़ापन , गुस्सा , रिश्तो में कड़वाहट ?कही ये खराब चन्द्रमा के लक्षण तो नहीं।  

यदि आपका जन्म अमावस्या के दिन या उसके आस पास हुआ है तो आपका चन्द्रमा क्षीण हो सकता हिअ

कुंडली में यदि चन्द्रमा 6 या 8 या 12 भाव में तो तो भी क्षीण चन्द्रमा होता है

चन्द्रमा को ठीक करने का सबसे बड़ा उपाय है माँ का सम्मान करना 

चन्द्रमा के खराब होने से आपको मन में बेचैनी और घबराहट जैसे समस्याएं आती है 

शरद पूर्णिमा के दिन खीर खाने से भी चन्द्रमा के बुरे प्रभाव कम होते है 

ज्योतिष में चन्द्रमा को मन की तथा सूर्य को आत्मा की संज्ञा दी गई है