फिटकरी (fitkari) भारत में पाई जाने वाली अनेक जड़ी बूटी में से एक है, इसे इंग्लिश में alum के नाम से जाना जाता है, यह भारत, श्री लंका, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, पाकिस्तान में पाई जाती है. फिटकरी (fitkari) एक तरह का मिनिरल है जिसमे एन्टीबैट्रिया के गुण पाए जाते है. यह पोटाशियम सल्फेटऔर एल्युमीनियम सल्फेट से बनती है, फिटकरी मुख्यता दो प्रकार की होती है एक सफ़ेद फिटकरी और दूसरी गुलाबी फिटकरी, पहली की तुलना में दूसरी फिटकरी का
आयुर्वेद में ज्यादा वर्णन मिलता है. फिटकरी का इस्तेमाल चेहरे कीगंदगी को साफ करने के लिए पहले समय में किया जाता था. आज भी इस कला का इस्तेमाल होता है तथा चेहरे पर कील मुहासे होने पर फिटकरी के पानी से मुँह धोने की सलाह दी जाती है, फिटकरी से आज के समय में पानी साफ किया जाता है, तथा एन्टीबैट्रिया गुण होने के कारण कटे और ज़ख़्म को साफ करने के लिए आज भी फिटकरी का इस्तेमाल होता है.
फेस (face) पर फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करे.
फिटकरी का इस्तेमाल चेहरे के कील मुँहासे से राहत पाने के लिए किया जाता है. 1/2 चम्मच फिटकरी को गुलाबजल में मिला कर facepack जैसा घोल तैयार करे. इस घोल को चहरे पर लगाए और हल्के हाथो से मालिश करे, 2-3 मिनट मालिश करने के बाद 8-10 मिनट के लिए छोड़ दे, और बाद में ठन्डे पानी से चेहरे को धोये। इस उपाय से चेहरे के सभी दाग-दभ्भे दूर हो जाते है.
फेस(face) की स्किन(skin) को टाइट कैसे करे.
एक गिलास में एक चम्मच फिटकरी डाल कर इस पानी से मुँह धोने से आपके चेहरे में खिचवाट महसूस होगी। फिटकरी से मुँह धोते वक़्त इस बात परध्यान देने की जरूरत है की आपको चेहरे को समय समय पर अच्छी तरह मॉइस्चर करना है। ऐसा न करने से चहरे में सूखापन आ सकता है. अतः इस बात का अवश्य ध्यान दे की चेहरे को अच्छी तरह मॉइस्चर करे.
दांतो (dant) के लिए फिटकरी (fitkari) का इस्तेमाल
दांतो के लिए तो फिरकारी बहुत ही लाभदायक होती है. फिटकरी के इस्तेमाल से ना केवल आप मुख की बदबू को दूर कर सकते है बल्कि आपके दांत भी मोती की तरह चमकेंगे।
- दांतो से खून आने पर :- यदि दांतो में खून आने की समस्या है तो इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको दिन में 3-4 बार फिटकरी के पानी से कुल्ला करना चाहिए इसे खून आना बंद हो जायेगा , परन्तु यदि समस्या अधिक हो तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए
- पायरिया होने पर :- पायरिया में फिटकरी रामबाण की तरह काम करती है, फिरकारी और नमक मिलकर मंजन करने से पायरिया में 15 -20 में राहत मिलती है
मुँह से बदबू आने पर :- पेट खराब होने पर मुँह से बदबू आना आम बात हो जाती है, और यह शर्मिंदगी का कारण बनती है इसलिए इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है यदि मुँह में बदबू की समस्या है तो रोज रात में खाना खाने के बाद फिटकरी के पानी से कुल्ला करके सोना चाहिए और सुबह लौंग का एकसे दो दाने मुँह से रख कर बहार जाना चाहिए।
पसीने की बदबू को दूर करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल
अगर आपको पसीने की समस्या है, और आप इसी बदबू से परेशान है तो यह लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा। फिटकरी में एन्टीबॅक्टेरिअल गुण होते है इसी कारण यह इस समस्या में बहुत कारगर साबित होती है। अगर आपको पसीने की समस्या है तो फिटकरी की छोटी सी गांठ ले कर इसे आर्मपिट (बगल) में लगाए इस उपाय से पसीने से आने वाली बदबू से आपको छुटकारा मिलेगा।